आपको एक बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली बाइक चाहिए। जिसका इंजन 125CC का और हाई स्पीड के साथ लंबी माइलेज हो। तो आप होंडा ने लॉन्च की न्यू बाइक New Honda SP 125 को देख सकते हैं। क्योंकि इस बाइक में हमें 125CC का इंजन देखने मिलता है। यह बाइक 125 सीसी इंजन के सेगमेंट की सबसे बेहतरीन बाइक है। Honda SP 125 हाल बाजार में उपस्थित बाइक्स हीरो,KTM और TVS जैसी बड़ी-बड़ी कंपनी की बाइक को कड़ी टक्कर दे रही है। आपको बता दे होंडा की यह बाइक कुछ ही टाइम में बेहतरीन स्पीड दे सकती हैं। आज के इस खबर में हम आपको होंडा की यह न्यू बाइक की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
New Honda SP 125 Price
होंडा कंपनी ने New Honda SP 125 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें आपको अलग-अलग कीमत में तीन वेरिएंट देखने को मिलते है। जिसमें सबसे पहले वेरिएंट की कीमत 86,017 रुपए है। दूसरे डिस्क वेरिएंट की कीमत 90,017 रूपए है। साथ ही अगर आप इस बाइक के स्पोर्ट्स एडिशन को खरीदना चाहते हो तो आपको यह बाइक 90,567 रुपए में मिलने वाली है। इस तरह तीन वेरिएंट में New Honda SP 125 को खरीद सकते है।
New Honda Activa 125 mileage
बात करें होंडा कि इस बाइक की माइलेज की तो हमें इस बाइक में 123.94 सीसी का इंजन का मिलता है। इस इंजन के साथ यह बाइक बहुत लंबी माइलेज देती है। इस बाइक को 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 60 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यानी कि इस बाइक में हमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की माइलेज देखने को मिलती है। साथ ही इस बाइक में हमें 1.2 लीटर का फ्यूल टेक मिलता है।
New Honda SP 125 engine
होंडा ने इस बाइक में 123.94 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 4 स्टॉक फ्यूल इंजेक्शन सेल्फ स्टार्ट और 5 गियर बॉक्स के साथ मिलता है। यह इंजन 10.87 PS पावर के साथ 10.9 Nm का टॉप जनरेट करने में सक्षम है।
New Honda SP 125 Brakes
बात करें ब्रेक की तो होंडा कंपनी की इस बाइक पर हमें 3+3 ईयर की व्हीकल वारंटी मिलती है। साथ ही ड्राइविंग के लिए मजबूत बेकिंग सिस्टम के लिए होंडा ने इस बाइक में टेलिस्कोप सस्पेंस हाइड्रोलिक सस्पेंस एलॉय व्हील्स ट्यूबलेस टायर के साथ फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे के टायर में ड्रम ब्रेक दिया है।