Luminous एक ब्रांडेड कंपनियों में से एक है। जो भारती मार्केट में पूर्व से ही काफी जानी मानी कंपनियों में से एक है। इनके माध्यम से एक से बढ़ के एक बेहतर परफॉर्मेंस वाली सोलर के अलावा टॉप क्वॉलिटी के इलेक्ट्रिक डिवाइस का निर्माण किया जाता है।
इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को आप सभी को Luminous 7 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने के बारे में तमाम जानकारी दू बताने जा रहा हूं। कि आप भी अपने लिए 7 किलोवाट सिस्टम लेने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह अनुच्छेद आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
यदि आप भी 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम अपने डेली उपयोग के लिए लगाना चाहते हैं। तो इस अनुच्छेद में आपको इसे संबंधित संपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा किया गया है। आखिरकार 7 किलोवाट का सोलर पैनल आपके लिए कितना महत्वपूर्ण एवं फायदेमंद हो सकता है आइए जानते हैं।
आपके घर में होंगे बिजली का खर्च
यदि आप अपने घर में सोलर पैनल अटैच करवाने के लिए सोचते हैं। तो आपको बता दूं कि सोलर सिस्टम एक दिन में सिर्फ 30 से 35 35 यूनिट ही बिजली बन पाती है। यदि आप अपने प्रतिदिन करीबन 30 से 35 यूनिट बिजली का खपत करते हैं। तो आपके लिए 7 किलो वाट वाला सोलर सिस्टम काफी बेहतर हो सकता है।
Luminous 7 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टॉलमेंट का खर्च
सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट के लिए जानकारी जानना चाहते हैं। मैं आप सभी को बता दूं कि सबसे पहले इंस्टॉल में संबंधित संपूर्ण जानकारी को जाना अत्यंत आवश्यक है। जिसके बारे में नीचे चर्चा किया गया है।
लुमिनस कंपनी के सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट के लिए आपको सोलर इनवर्टर, सोलर बैटरी और सोलर पैनल खरीदने की आवश्यकता है। जिससे आपको आसानी से पता जाएगी कि यदि कोई व्यक्ति लुमिनस कंपनी का सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट में करते हैं। तो उन्हें कितना खर्च लगा सकता है, आईए जानते हैं।
Luminous 7 किलोवाट सोलर इनवर्टर की कीमत
जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं कि लुमिनस के लगभग सभी प्रकार के सोलर इनवर्टर को बनती है। जिसमें PWM और MPPT, लेकिन सभी सोलर इंस्टॉलमेंट की कीमत अलग-अलग होती है। उपयोगकर्ता अपने बजट अनुसार सोलर सिस्टम की खरीदारी करते हैं।
Luminous Solarverter PRO PCU – 7.5KVA
7.5KAV सोलर इनवर्टर 7500Va तक लोड ले सकती है। इस इनवर्टर की Voc रेंज 480V Vdc है। जिस पर 36/60/72 Cell वाले सोलर पैनल का उपयोग आसानी से हो सकती है। साथ ही उपयोगकर्ताओं को सौलर इंस्ट्रूमेंट पर कड़ीबन 2 साल की गारंटी उपलब्ध कराई गई है। इसमें 50 एंपियर करंट का कंट्रोल दी गई है। जिसका उपयोग उपयोगकर्ता आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इसमें लगभग 7 किलो वाट का लोड लेने की क्षमता बताई गई है।
Luminous सोलर बैटरी एवं सोलर पैनल की कीमत
लुमिनस कंपनी के माध्यम से सोलर बैटरी उपयोगकर्ता अपने उपयोग अनुसार इनकी बैटरी को खरीदने हैं। यदि आप भी लुमिनस के बैटरी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि हमारे लिए कौन सा बेहतर होता है। तो हमारी आपके लिए कम से कम 10Ah खरीदना अत्यंत आवश्यक है।
जो आपको ₹10000 तक में उपलब्ध है। यदि आपको अधिकतम बैटरी बैकअप की आवश्यकता है। तो आप 150Ah बैटरी यूनिट की कीमत ₹15000 तक देखने को मिलती है। यदि सोलर पैनल की कीमत की चर्चा की जाए तो उपयोगिता अपने इस्तेमाल अनुसार अपनी जरूरत को भरपूर करने के लिए सोलर पैनल खरीद सकते हैं।
Luminous सबसे सस्ता 7kw सोलर सिस्टम की कीमत
7 किलो वाट सोलर पैनल इंस्टॉलमेंट के लिए आपको निम्नलिखित गया खर्च लगा सकते हैं।
- Inverter MPPT – Rs.80,000
- 8 X 100Ah Solar Battery – Rs.80000
- 7kw Solar Panel – Rs.155000
- Extra -Rs.35,000
- Total – Rs.350,000
Please share contact number for discussion and price for 7 KW in Yamunanagar Haryana 135001