भारतीय मार्केट में गर्दा उड़ाने आए Mahindra Marazzo की नई मॉडल, जानें कीमत और फीचर्स

Mahindra Marazzo की MUV कार

Mahindra Marazzo की MUV कार स्टेंडर्ड लुक में भारतीय बाजार में महिंद्रा न केवल आज से बल्कि या काफी सालों से अपनी फोर व्हीलर की मैन्युफैक्चरिंग करके ग्लोबल लेवल पेश की जाती है। जिसमें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस एवं फीचर्स देखने को मिलती है। इसलिए ज्यादातर लोग महिंद्रा मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन के दीवाने रहते हैं।

महिंद्रा मोटर्स द्वारा एडवांस टेक्नोलॉजी को देखते हुए एक बार फिर से बेहतर क्वालिटी की फोर व्हीलर भारतीय बाजार में उपलब्ध कराने की ऐलान की है। जो की काफी टॉप क्वालिटी में लोगों के बीच प्रस्तुत की जाएगी। चलिए इस लेख के माध्यम से इस वाहन के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्राप्त करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Mahindra Marazzo
Mahindra Marazzo

Mahindra Marazzo के स्टेंडर्ड फीचर्स

इस पॉपुलर में तगड़े फीचर्स देखने को मिलती है। जो आए दिन बढ़ते टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करने की काबिलियत रखती है। फीचर्स के तौर पर कुछ निम्नलिखित सेफ्टी फीचर्स इस वाहन में लेस किया गया है। जिन्हें आप देख सकते हैं।

  • 2 एयरबैग
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • ईबीडी
  • स्‍पीड सेंसिंग डोर लॉक्स
  • रियर पार्किंग सेंसर

इत्यादि उपयुक्त फीचर्स के अलावा इस वाहन में ड्राइविंग करते वक्त उपयोगकर्ता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इन्हें ध्यान में रखते हुए इस वाहर में टॉप क्वालिटी की फीचर्स उपलब्ध कराई गई है। जो कुछ इस प्रकार वर्णित है।

  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी
  • 10.6 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • कीलैस एंट्री
  • फॉलोमी होम हैडलैंप
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट 

Mahindra Marazzo का engine

यह उच्च क्वालिटी की हाई परफार्मेंस वाली फोर व्हीलर है। जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिलती है। जो अधिकतम 122ps की आउटपुट पावर प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है। जबकि 300 न्यूटन मीटर की टॉक पैदा करने की काबिलियत रखती है। 

Mahindra Marazzo Specification 

विशेषताविवरण
ARAI ऑन रोड पर माइलेज 17.3 kmpl
ईंधन प्रकारडीजल
इंजन की जबरदस्त परफॉर्मेंस1497 cc
सिलेंडरों की संख्या4
अधिकतम शक्ति उपलब्ध कराती है120.96 bhp @ 3500 rpm
अधिकतम टॉर्क प्रोवाइड करने की क्षमता300 Nm @ 1750-2500 rpm

Mahindra Marazzo का माइलेज

जो भी उपयोगकर्ता इस वाहन को खरीदने के बाद इसकी माइलेज के बारे में जानकारी जाना चाहते हैं। उन्हें बता दूं कि इन्हें आप आसानी से 18 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से ऑन रोड पर ड्राइव कर सकते हैं। 

Mahindra Marazzo की कीमत

भारतीय बाजार में वर्तमान समय में यदि समान की कीमत देखी जाए तो इन्हें 14.49 लाख रुपए में शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराई गई। जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 16.80 लाख रुपए के बीच देखने को मिलती है। जिसमें सभी प्रकार के स्टैंडर्ड फीचर से इन्हें लैस किया गया है।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment