कोई नहीं है टक्कर में महिंद्रा की धाकड़ SUV कार के सामने, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

मार्केट में भूचाल मचाने आई Mahindra

भारतीय बाजार में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक विकास की मांग अधिक मात्रा में देखने को मिल रही है। जिसके लिए कंपनी की ओर से एक से बढ़कर एक मॉडल को भारतीय बाजार में अहम भूमिका निभाने के लिए टॉप क्वालिटी की वाहन को पेश कर रही है। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल सही सलामत बिना किसी परेशानी के कर पाए। 

उपयोगकर्ता जो नई-नई वाहन मार्केट में उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे वाहन को खरीदने के लिए अभिरुचि जो भी व्यक्ति रखते हैं। तो इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को एक ऐसे महिंद्रा के टॉप मॉडल के बारे में चर्चा करने जा रहा हूं। जो आपके डेली उपयोग के लिए काफी बेहतर फोर व्हीलर में से एक होगी

Mahindra XUV 400pro
Mahindra XUV 400pro

Mahindra XUV 400pro

महिंद्रा मोटर्स द्वारा Mahindra XUV 400pro में आधुनिक फीचर के साथ प्रीमियम लुक भी इन्हीं वाहनों में देखने को मिलती है। ताकि ग्राहक इस मॉडल से आकर्षित होकर अधिक मात्रा में वाहन को खरीद पाए। जिस की कंपनी की बिक्री भी अधिक मात्रा में देखने को मिले और मार्केट में ऐसे वाहनों को लोगों के बीच प्रचलन भी काफी ज्यादा दिखे।

Mahindra XUV 400pro आधुनिक फीचर्स

जिस प्रकार से लगातार टेक्नोलॉजी में बदलाव देखने को मिल रही है। इन्हीं टेक्नोलॉजी को देखते हुए महिंद्रा अपने लगभग सभी वाहनों में जो भारतीय बाजार में आजकल मैन्युफैक्चर की जाती है। उनमें एक से बढ़कर एक आधुनिक फीचर से लैस किया गया है। फीचर संबंधित जानकारी कुछ इस प्रकार हैं:-

  • डिजिटल फीचर 
  • टायर प्रेशर अलर्ट
  • डोर ओपन और जियो फेंस अलर्ट
  • ओवरस्पीड अलर्ट
  • हाई टेंपरेचर 
  • चार्जर फाल्ट अलर्ट
  • रोड साइड एसिस्टेंट
  • अक्यूवेदर
  • शेयर माई लोकेशन
  • लाइव ट्रेकिंग 

इसे भी पढ़े:- 28km की धांसू माइलेज में लांच हुई Maruti Wagon R, किफायती कीमत में है उपलब्ध

Mahindra XUV 400pro Specification 

विशेषताविवरण
चार्जिंग में लगे समय6 घंटे 30 मिनट – 7.2 kW (0-100%)
बैटरी परफॉर्मेंस क्षमता39.4 kWh
माध्यमिक शक्ति क्षमता147.51 बीएचपी
माध्यमिक टॉर्क प्रोवाइड करावेगी310 Nm
सीटिंग क्षमता5
दूरी456 किमी
बूट स्पेस मिलेंगे368 लीटर्स
बॉडी का प्रकार एसयूवी

Mahindra XUV 400pro पावरफुल इंजन

इस वाहन में आपको पावरफुल इंजन देखने को मिलती है। साथ ही यह 39.5 बैट्री पैक के साथ देखने को मिलेगी बैटरी परफॉर्मेंस बढ़िया होने की वजह से यह 456 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करने की काबिलियत रखती है। जबकि इसमें फास्ट चार्जिंग 50kw dc का इस्तेमाल देखने को मिलती है। जिसकी मदद से यह जल्द ही जीरो से 80% तक चार्ज हो जाती है।

Mahindra XUV 400pro प्राइस और डिजिटल्स

इस फोर व्हीलर की कीमत एक्स शोरूम अनुसार देखी जाए तो 15.45 लाख रुपए में उपलब्ध कराई गई जबकि टॉप मॉडल की कीमत 17.49 लाख रुपए में लोगों के बीच प्रस्तुत की गई है। जिसमें आपको सभी प्रकार के एक से बढ़कर एक फीचर्स के अलावा टॉप एस स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment