crossorigin="anonymous">

मात्र ₹4.80 लाख कीमत के साथ Maruti Alto 800 tour H1 लॉन्च, 30 kmpl माइलेज और 769 CC इंजन

भारत में कार डिमांड बढ़ती जा रही है। इसी तरह काफी कंपनियां अपनी बेहतरीन कार को लॉन्च कर रहे है। लेकिन ज्यादातर लोग सस्ते बजट की कार को पसंद करते है। क्योंकि भारत में ज्यादातर लोग मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते है। 

आपको बता दे मारुति ने हाल अपनी नई बेहतरीन कार Maruti Alto 800 tour H1 को लॉन्च कर दिया है। इस कार में हमें बेहतरीन माइलेज के साथ पावरफुल इंजन मिलता है। पावरफुल इंजन के साथ कई सारे लेटेस्ट फीचर्स मिलते है। साथ इस कार की कीमत भी किफायती है।  

अगर आप भी 2024 में नई कार खरीदने का सोच रहे है। लेकिन आपका बजट काफी कम है। तो आपको बता दे Maruti Alto 800 tour H1 आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस कार में हमें कई सारे बड़िया फीचर्स के साथ लग्जरियस इंटीरियर भी देखने को मिलता है। तो आइए Maruti Alto 800 tour H1 के फीचर्स और कीमत को देखते है। 

कीमत मात्र ₹4.80 लाख

सबसे पहले बात करें कीमत की हाल भारत में कई सारे का निर्माता कंपनी अपनी नए कार को लॉन्च कर रहे है। इसी तरह मारुति ने भी अपनी नई कार Maruti Alto 800 tour H1 को मात्र 4.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत ₹6,00,000 देखने को मिलती है। इस कार में पुराने मॉडल से कई सारे बेहतरीन फीचर्स मिलते है।  इसमें हमें लग्जरी इंटीरियर के साथ कई सारे अपडेट फीचर्स मिलते है। 

Maruti Alto 800 tour H1 फीचर्स 

बात करें फीचर्स की तो Maruti Alto 800 tour H1 में हमें लग्जरी इंटीरियर के साथ काफी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते है। इस कार में बड़ी टच स्क्रीन डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर और पावर विंडो जैसे लेटेस्ट फीचर्स शामिल है। 

इंजन और माइलेज 

बात करें इंजन की तो मारुति के इस कार में हमें 769 CC का पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 6000 rpm पर 47.33bhp का पावर और 3500rpm पर 69Nm का पिक टॉक जनरेट करने में सक्षम है। साथ इस कार में हमें 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देखने को मिलती है। आपको इस कार में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment