Maruti Dzire: कम खर्च में ज्यादा माइलेज, फीचर्स से भरपूर,देखे खास ऑफर

आजकल हर कोई अपनी खुद की कार खरीदना चाहता है। लेकिन बजट की कमी की वजह से नहीं खरीद सकता है। आपको भी कार खरीदने में बजट की प्रॉब्लम है। तो आपको यह खबर पढ़ना चाहिए। इस खबर में हमने कैसे आप EMI प्लान से कार खरीद सकते है। इस बारे मे बताया है। 

आपको बता दे हमने इस खबर में Maruti Dzire की बात करेंगे। इस कार की कीमत 6.57 लाख रुपए है। लेकिन आप इस कार को महीने की 12,377 रुपए की ईएमआई के साथ अपनी बना सकते है। 

Maruti Dzire फीचर्स

Maruti Dzire के फीचर्स की बात करे तो हमें इस कार में आकर्षक और जबरदस्त इंटीरियर मिलता है। साथ ही 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम Apple CarPlay और Android Auto के साथ, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (सिलेक्ट वेरिएंट में), पावर विंडो, पावर-एडजस्टेबल ORVMs, टिल्टिंग स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप (सिलेक्ट वेरिएंट में) के साथ सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, ABS with EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (सिलेक्ट वेरिएंट में), हिल होल्ड असिस्ट (सिलेक्ट वेरिएंट में) जैसे कई सारे फीचर्स मिलते है। 

पावरफुल इंजन

बात करें मारुति डिजायर के इंजन और माइलेज की तो हमें इस कार में 1197CC का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 88.50bhp का पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलता है। 

मारुति डिजायर माइलेज 

बात करे माइलेज की तो  इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट में 22.41 kmpl और AMT वेरिएंट में 22.61 kmpl की माइलेज मिलती है। साथ ही CNG वेरिएंट  में  31.12 km/kg की माइलेज  मिलती है।

Maruti Dzire कीमत और EMI प्लान

मारुति डिजायर की ऑन रोड कीमत लगभग 6.57 लाख रुपए है, लेकिन आप इस कार को ईएमआई प्लान के साथ खरीदना चाहते हो तो आपको 2,50,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना पड़ेगा। और बाकी के 4,89,858 रुपए की लोन 9.8 % इंटरेस्ट रेट के साथ मिलेगी। इस लोन को आप 48 महीने तक हर महीने Rs. 12,377 रुपए की EMI चुकानी है। इस तरह आप 2.50 लाख में इस कार को अपने घर ले जा सकते है। 

यह भी पढ़ें

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment