Maruti Wagon R टॉप क्वालिटी की हैचबैक कार
यह एक उच्च आकृति के बेहतर हैचबैक कार है, जिन्हें भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी के द्वारा पेश किए जाते हैं। जिसमें आपको बेहतर क्वालिटी की परफॉर्मेंस डिजाइनिंग देखने को मिलती है। इस वाहन को भारतीय बाजार में काफी बेहतर क्वालिटी में लोगों के बीच प्रस्तुत की गई। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल सही सलामत ऑन रोड पर ड्राइविंग करते वक्त कर पाए एवं उन्हें किसी प्रकार की परेशानी देखने को ना मिले। आईए इस वाहन के बारे में तमाम जानकारी को इस आर्टिकल के माध्यम से समझते हैं।
Maruti WagonR 2024 Car की परफॉर्मेंस
मारुति मोटर्स द्वारा लोगों को आकर्षित करने के लिए इन्हें बेहतर सेगमेंट में उपलब्ध कराई गई है। ताकि उपयोगकर्ता इस वाहन का इस्तेमाल करके अपने डेली उसे में किसी भी कार्य को आसानी से कर पाए। कंपनी द्वारा इस वाहन में ब्रांडेड प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें आपको पावरफुल इंजन का इस्तेमाल होने की वजह से यह ऑन रोड पर 28 किलोमीटर की माइलेज प्रोवाइड करने की क्षमता रखती है।
Maruti WagonR 2024 की कीमत
वर्तमान समय में यदि समान की कीमत देखी जाए तो मारुति कंपनी की और से Maruti WagonR आपको भारतीय बाजार में ₹5 लाख में उपलब्ध कराई गई है। जिसमें आपको सभी प्रकार के ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिलती है। Maruti WagonR के मुकाबले की बात की जाए तो इनके मुकाबले सीधे टाटा Tiago और Renault Kwid से देखने को मिलती है।
New Maruti WagonR 2024
पेट्रोल के प्रकार | 1197 सीसी |
ARAI माइलेज | 24.43 किमी/लीटर |
इंजन विस्तार | 4 सिलिंडर |
अधिकतम शक्ति | 88.50 भीपी @ 6000 आरपीएम |
अधिकतम टॉर्क | 113 एनएम @ 4400 आरपीएम |
सीटिंग क्षमता | 5 |
Maruti WagonR 2024 का पॉवर इंजन विकल्प
यह काफी पावरफुल वाहन में से एक मानी जाती है। जो 1.2 लीटर और 1.00 लीटर के दो इंजन इंजन विकल्प के साथ देखने को मिलती है। यदि सीएनजी वेरिएंट में इसकी माइलेज देखी जाए, तो 28 किलोमीटर प्रति किलोमीटर के हिसाब से ऑन रोड पर ड्राइव करते हुए नजर आती है।
Maruti WagonR के प्रीमियम फीचर्स
मारुति मोटर्स के द्वारा इस वाहन में लगभग सभी प्रकार के ब्रांडेड फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। जो कुछ इस प्रकार वर्णित है:-
- टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रिमोट केंट्रल लॉकिंग
- इलेक्ट्रिक विंडोज
- इलेक्ट्रिक ऑफ़ोर्डेबल एक्सटीरियर मिरर
- रियर विंडो डिफ़ॉगर
- रियर वाइपर
यह भी पढ़ें:
Yes