crossorigin="anonymous">

MG Comet: इलेक्ट्रिक कार में मिलेंगे सिंगल चार्ज में 225KM की रेंज! स्मार्ट फीचर्स से लवा लव, जाने डीटेल्स…

कार लेना हर एक आदमी का सपना होता है। परन्तु आज के समय पर  कार और पेट्रोल की टेंशन के कारण आम आदमी एक महँगी वाहन नहीं ले पता है। महंगी पेट्रोल डीजल गाड़ी लेने के बाद उसमे मेंटेनेंस काफी आता है और महीने के 10 से ₹20000 मात्र पेट्रोल की कीमत पर ही लग जाते हैं। यदि आप भी पेट्रोल कार का विकल्प ढूंढ रहे हैं और एक सस्ती और बेहतरीन car ढूंढ रहे हैं तो हम आपके लिए इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं।

हाल ही में मार्केट में लौंच हुई MG Comet इलेक्ट्रिक कार  अपनी price और अपने feature से मार्केट में धमाल मचा रही है। यदि आप भी एक सस्ती और बेहतरीन वाहन को ढूंढ रहे हैं तो यह फोर व्हीलर आपके लिए एक वरदान साबित हो सकती है.

यदि आप इस कार को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हमने अपने ब्लॉग के माध्यम से इस वाहन के सभी स्पेसिफिकेशन को आपके लिए जाँच और परखा है और car से जुड़ी संपूर्ण जानकारी हमने आपको अपने ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की है। 

MG Comet इलेक्ट्रिक कार के ये फीचर्स बनाएंगे आपको इसका दीवाना

अगर आप एक Electric car के बारे में सोच रहे हैं तो यह वाहन आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकती है। इस वाहू की स्पेसिफिकेशं की बात करें तो इसमें आपको 17.3 किलोवाट की बैटरी देखने को मिल जाती है।

जिसे की आप अपने तीन kilo वाट  वाले चार्जर के साथ मात्र 7 घंटे में ही फूल चार्ज कर सकते हैं। इसकी capacity एक फूल charge में 225 किलोमीटर है यानी की अगर आप एक बार इस car को फूल चार्ज कर देंगे तो आप बिना किसी रुकावट के मिनिमम 225 kilometer आसानी से ट्रैवल कर पाएंगे। 

इस वाहन में आपको कमाल की electric मोटर पॉवर  देखने को मिल जाती है। और, इस car में आपको 110NM का torque भी देखने को मिल जाएगा। वही इस वाहन की maximum स्पीड की बात करें तो इस Car में maximum स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है। जो की electric car के लिए बहुत हो जाती है। 

MG Comet EV के फीचर्स और price

MG Comet EV के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ ही 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, देखने को मिल जाता है जो की आपकी गाड़ी को एक प्रेमियम look प्रदान करेगा।

इस वाहन की price range की बात करें तो आपको यह करीब 7 लाख 98 हजार रुपये की मार्केट कीमत पर मिल जायेगी। और इस वाहन के टॉप मॉडल की बात करें तो यह आपको करीब 900000 के आसपास मिल जाएगा। यदि आप एक कमाल की पेट्रोल विकल्प वाला फोर व्हीलर ढूंढ रहे हैं। तो यह car आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है। 

यह भी पढ़ें

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment