बेहतरीन माइलेज और आधुनिक फीचर्स से भरपूर है ये New Maruti Celerio, जानें डिटेल्स

भारत के टॉप के टॉप कार निर्माता कंपनी मारुति ने हाल ही में अपनी नई New Maruti Celerio को लॉन्च कर दिया है। इस कार में बेहतरीन माइलेज के साथ कई सारे आधुनिक फीचर्स देखने मिलते हैं। आइए देखते हैं इस मारुति की नई कार का इंजन, फीचर्स के साथ कीमत की सारी जानकारी

आकर्षक डिजाइन 

मारुति ने इस कार की डिजाइन में फ्रंट ग्रिल, स्टाइलिश टेललैम्प्स और स्वेप्टबैक हेडलैम्प्स जैसे डिजाइन अपडेट किया हैं। यह कार दिप ब्लू मेटालिक, स्टारगेज ग्रे मेटालिक, डस्क ग्रे मेटालिक, स्पीड ब्लैक,  कैलिडो व्हाइट और सॉल फायर रेड, जैसे छह अलग-अलग  कलर में उपलब्ध है। इस कार को अंदर की तरफ में केबिन को डुअल टोन थीम के साथ स्पोर्टी लुक दिया है। साथ ही सीट को आरामदायक बनाया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दमदार इंजन 

मारुति के इस कार में हमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 67ps का पावर और 89 Nm का टॉक का जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ हमें गियर बॉक्स में 5-स्पीड में मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। साथ इस कार में ऑटोमेटिक आइडियल स्टार्ट-स्टॉप फीचर्स भी शामिल किया है। 

आधुनिक फीचर्स

बात करें फीचर्स की तो इस कार में हमे कई सारे आधुनिक फीचर्स मिलते है। जिसमे Android ऑटो और Apple कारप्ले, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वैगन आर वाला सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक ORVM, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पावर विंडो, मैन्युअल AC, पैसिव कीलैस एंट्री, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स के साथ सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), रियर पार्किंग सेंसर, रियर कैमरा (सिर्फ VXI और ZXI वेरिएंट में) और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर्स मिलते है। 

New Maruti Celerio की कीमत 

बात करें कीमत की तो मारुति ने इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपए है। वहीं इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 7.09 लाख रुपये है। आप इस कार को ईएमआई प्लान के साथ भी खरीद सकते है। 

Rivals

यह कार भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही Tata Tiago, सिट्रोएन सी3 और मारुति वैगन आर को कड़ी टक्कर देगी।

यह भी पढ़ें

Gold Price Today: 4 शहरों में सस्ता सोना! भयंकर कटौती के साथ जानें आपके शहर में क्या है कीमत

Rupee vs Dollar: रुपये में दिखी गिरावट, जानें आज डॉलर के मुकाबले रूपए कितना निचे गिरा

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment