Punch की खटिया खड़ा करने आई नई Nissan Magnite SUV, यहां देखें फीचर्स और कीमत भी..

New Nissan Magnite SUV

आजकल ऑटो मोबाइल सेक्टर में एक से बढ़कर कंपनी अपनी अहम् भूमिका निभा रही है जिसमें एक बार फिर से कंपैटिबल डिजाइनिंगमें SUV को मार्केट में बढ़नी टेक्नोलॉजी को देखते हुए लाया गया है। जिसमें एक से बढ़कर एक फीचर देखने को मिलती है। Nissan ने हाल ही में बेहतर क्वालिटी की टॉप मॉडल वाली वाहन Nissan Magnite SUV कार को लॉन्च किया गया है।

इस वाहन का मुकाबला आपको बेहतर क्वालिटी की वाहन से देखने को मिलती है। इसलिए इस वाहन को काफी पावरफुल वाहनों में से एक मानी जाती है। जिसे बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए मैन्युफैक्चर किया गया है। आईए इस वाहन के बारे में विस्तार से समझते हैं। 

New Nissan Magnite SUV
New Nissan Magnite SUV

Nissan Magnite SUV का डिजाइन

Nissan Magnite SUV में आपको शक्तिशाली ऑप्शन एवं उच्च प्रदर्शन देखने को मिलती है। जिसे काफी बेहतरीन मानी जाती है। इस वाहन की खास बातें की इनमें आपको बेहतर केबिन एक्सेस भी देखने को मिलती है। जिसके माध्यम से आप यात्रा करते वक्त इनका आनंद आसानी से ले सकते हैं। इन्हें लग्जरियस एवं स्टाइलिश लुक में बनाई गई है। जो की उच्च गुणवत्ता एवं शानदार फीचर को प्रदर्शन करती है।

New Nissan Magnite SUV Features 

पैरामीटरविवरण
ARAI माइलेज17.4 kmpl
ईंधन प्रकारपेट्रोल
इंजन डिस्प्लेसमेंट999 सीसी
सिलेंडरों की संख्या3
अधिकतम शक्ति98.63 बीएचपी @ 5000 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क152 एनएम @ 2200-4400 आरपीएम
सीटिंग क्षमता5
ट्रांसमिशन प्रकारऑटोमेटिक
बूट स्पेस336 लीटर्स

कीमत सिर्फ 36990 रुपये! यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तेजी रफ्तार के साथ दिखाएंगी अपना जलवा…

Nissan Magnite SUV के फीचर्स

कंपनी की ओर से इस वाहन में एक से बढ़कर कंपैक्ट फीचर दिए गए हैं। ताकि उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल ड्राइविंग करते वक्त आसानी से करता एवं उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो। जिसके लिए इसमें तरह-तरह के फीचर्स दिए गए हैं:-

  • हिल स्टार्ट
  • डायनेमिक कंट्रोल (वीडीसी
  • ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम
  • असिस्ट (एचएसए)
  • हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट
  • एबीएस इन वेरिएंट ऑफ निसान मैग्नेट
  • एंटी-रोल बार
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • 360-डिग्री कैमरा
  • आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरज इन रेंज-टॉपिंग वेरिएंट
  • केलेस एंट्री
  • 2 एयरबैग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • इम्पैक्ट सेंसिंग अनलॉक

Nissan Magnite SUV का पॉवरफुल इंजन

यदि इसमें इस्तेमाल किए गए इंजन की बात करें तो काफी बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिलती है। जानकारी के लिए मैं आप सभी को बता दूं कि इनमें दो इंजन विकल्प देखने को मिलती है। जो 1.0 लीटर तीन सिलेंडर के साथ पेट्रोल इंजन उपलब्ध है जो 72 PS की पावर के साथ 96 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने की क्षमता होती है। जबकि दूसरी ओर 1.0 लीटर तीन सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन में इस वाहन को उपलब्ध कराई गई है। मैक्सिमम पावर के साथ 107 न्यूटन मीटर जनरेट करने की काबिलियत रखती है। इन दोनों वेरिएंट की माइलेज करीबन 20 से 25 किलोमीटर के हिसाब से देखने को मिलती है।

₹1 लाख तक सस्ती हो गई ये कार, जानें इसके ख़ास फीचर्स

Nissan Magnite SUV की कीमत

वर्तमान समय में यदि समान की कीमत देखी जाए तो इन्हें भारतीय बाजार में ₹6 लाख में उपलब्ध कराई गई है। जबकि टॉप मॉडल को यदि आप खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो इनकी कीमत 11.27 लाख रुपए बताई गई है। इस वाहन के मुकाबले की बात करें तो ब्रांडेड का आपसे देखने को मिलती है। जो कुछ इस प्रकार है:-

  • Maruti Brezza
  • Venue
  • Tata Nexon
  • Kia Sonet

इसे भी पढ़े:-

Creta को धूल चटाने आई Mahindra की नई एसयूवी कार काफी सस्ती कीमत में जल्द यहां से खरीदें…

एक ही झटके में 130 किलोमीटर की शानदार रेंज वाली सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द खरीदें वरना पछताओगे…

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment