Patna Metro Project: पटना मेट्रो को लेकर हाल ही में नए अपडेट जारी की गई है। जिसके तहत कॉरिडोर में दानापुर से पाटलिपुत्र के अलावा मीठापुर से खेमनीचक तक एलिवेटेड लाइन बनेगी। इसके बारे में संपूर्ण जानकारी नए-नए अपडेट के बारे में एक-एक और इस लेख के माध्यम से आप सभी के साथ बताई जा रही है।
पटना मेट्रो के फेज वन में चिह्नित दानापुर-खेमनीचक पर खुद की जा रही है। साथ ही अंडरग्राउंड टनल की भी खुदाई लंबे समय से की जा रही है। जबकि मानसून लौटने की वजह से कार्य को अटका दिया गया है।
पाटलिपुत्र स्टेशन से पटना जंक्शन के बीच की खबर
अभी-अभी लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाटलिपुत्र स्टेशन से लेकर पटना जंक्शन के बीच मीठापुर से होते हुए ग्राउंड के कार्यों को शुरू नहीं किया गया है। जबकि इसकी खबर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी समय में दी जाएगी बताया जाता है इसके कार्य को केवल चिन्हित की गई है। जबकि दो पैकेज में अच्छा स्टेशन के साथ अंडरग्राउंड रूट बनाई जाएगी।
बेली रोड के छह अंडरग्राउंड प्लेटफॉर्म 140 मीटर लंबे होंगे
बताई जा रही है कि रूकनपुरा, राजाबाजार, पटना जू स्टेशन को एक पैकेज में जबकि विकास भवन, विद्युत भवन और पटना जंक्शन अंडरग्राउंड स्टेशन को दूसरे पैकेज में रखा गया है। जबकि इनके अलावा बेली रोड से ग्राउंड क्लीयरेंस प्लेटफार्म 140 मीटर की लंबी दूरी तय करेगी। जबकि इसके निर्माण में 3000 करोड रुपए के खर्च की सूचना जारी की गई है।
2028 से पहले निर्माण पूरा होने की उम्मीद नहीं
खबरों के मुताबिक किया जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि 42 महीने में कार्य को कंप्लीट की जाएगी। जाने की संपूर्ण रूप से देखी जाए तो पटना मेट्रो 2018 से पूरे बिहार में 5 बड़े शहरों में चलेगी। जो बिहार के लोग के लिए खुशखबरी के तौर पर यह खबर सुनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें