Royal Enfield को टक्कर देने राजदूत ने लॉन्च किया अपना New Model Bike  

अगर आपको भी बुलेट का खरीदना चाहते है। तो आपको बता दे भारत की सबसे पुरानी कंपनी राजदूत अपना नया बाइक लॉन्च करने वाला है। यह बाइक पावरफुल इंजन और आधुनिक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। तो आइए इस बाइक की जानकारी देखते है। 

राजदूत का नया मॉडल  

दशकों पहले राजदूत की बाइक भारतीय सड़क पर सबसे ज्यादा चलती थी। यह  बाइक अपने मजबूत इंजन और बेहतरीन लुक लिए प्रसिद्ध था। लोगों ज्यादातर इस बाइक को पसंद कर रहे थे। लेकिन रॉयल एनफील्ड की बढ़ती लोकप्रिय से देखते राजदूत फिर से बाजार अपना कदम रखने का फैसला लिया है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंजन और माइलेज  

इस बाइक में हमें 250 सीसी का पावरफुल ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 17 BHP पावर  का पावर 16 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

इसके अलावा इस बाइक में हमें 30 किलोमीटर प्रति लीटर की लंबी माइलेज भी मिलेगी। साथ ही इस बाइक के पेट्रोल स्टोरेज के लिए 30 लीटर टैंक क्षमता मिलेगी। जिससे आप बार-बार पेट्रोल पंप जाने से छुटकारा पा सकते है।  

सुरक्षा के लिए ब्रेक सिस्टम 

बात करें सुरक्षा की तो इस बाइक में सुरक्षा के लिए आगे के साइड डिस्क ब्रेक और पीछे की पीछे की साइड ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस बाइक में ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल देखने मिलेगा। जिसे यह बाइक और भी सुरक्षित बन जाती है। 

आधुनिक और  लेटेस्ट फीचर्स 

बात करें फीचर्स की तो नहीं राजदूत बाइक में कई सारे आधुनिक और लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें पूरी तरह से डिजिटल मीटर कंसोल, स्लिपर क्लच, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (संभावित), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) (संभावित), ट्यूबलेस टायर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक जैसे कई सारे फीचर्स शामिल है जिसे बाइक सवार आराम से चटनी को यार इंजॉय कर सकता है

लॉन्च डेट  

आपको बता दे राजदूत का  यह बाइक अभी तक भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है। यानी कि लॉन्च नहीं हुआ है। लेकिन यह बाइक बहुत जल्द 2024 अंत या फिर 2025 में लॉन्च हो सकता है। कई सारे बाइक लवर्स अपनी पुरानी यादों के लिए इस बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। 

कीमत और ईएमआई प्लान 

बात करें कीमत की तो इस बाइक को ₹1,50,000 से ₹1,60,000 के बीच की कीमत में खरीद सकते है। साथ ही आपको इस बाइक को खरीदने के लिए ईएमआई प्लान का भी ऑप्शन मिलेगा। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment