RBI Unclaimed Amount: ₹78000 करोड़ की दावेदार कोई नहीं, इतना पैसा क्या करेंगे आरबीआई…

आरबीआई बैंक की ओर से जानकारी प्रस्तुत की जा रही है कि बैंक के द्वारा पाई-पाई का हिस्सा रखी जाती है। लेकिन इसके अलावा यह भी जानकारी लोगों के बीच प्रदान की जाती है कि देश के बैंकों में करीबन 78213 करोड रुपए ऐसे हैं जिन पर किसी प्रकार की क्लेम नहीं है। इस पैसे की दावेदार किसी को नहीं माना जाता है। चलिए पूरा मामला क्या है जानते हैं। 

RBI Unclaimed Amount: 

आरबीआई की ओर से है जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि साल में एक करोड़ रुपए बैंक में पड़े हैं। जिन्हें लेने कोई नहीं आ रहा इस पैसों को पूछने वाले कोई नहीं है। साल व साल इन पैसों को बढ़ाया जा रहा है जबकि उनके हकदार किसी को नहीं मानी जा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी आरबीआई की ओर से प्रस्तुत की जा रही है कि देश के कई अलग-अलग बैंकों में करोड रुपए जमा है। जिनकी दावेदारी कोई नहीं है ऐसा बताया जाता है कि बैंक के द्वारा इन जमा रकम को सालाना आधार पर 26% बढ़कर 31 मार्च 2024 को 78213 करोड़ पहुंच गई है। बीते सालों यहां आगरा देखी जाए तो 62225 करोड रुपए थी। 

कहां जमा है ये रकम 

इस राशि को सरकारी बैंकों सहित कई बैंकों में जमा किए गए हैं जिनकी दावेदारी 10 साल या उससे अधिक वक्त से किन्ही के द्वारा भी नहीं बताई जा रही है। ऐसा बताया जाता है की जमा करता शिक्षा एवं जागरूकता कोष में ट्रांसफर कर देते हैं। ऐसा बताया जाता है कि यदि खाता आधार द्वारा 10 साल से अधिक खाते की राशि में किसी प्रकार की दवा नहीं की जाती है। उसे पैसे को बिना दावे की बैंक के द्वारा सभी राशि को मान ली जाती है।  

अब क्‍या इनका  

ऐसा बताया जाता है कि बिना दावे के इस राशि को आरबीआई के द्वारा जमा करता शिक्षा एवं जागरूकता कोष के द्वारा इन सभी पैसे को सामाजिक कार्य के लिए सरकार खर्चे पर ले ली जाती है। 

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment