रिलायंस जियो ने किया बड़ा कारनामा; बंद किया चीनी फोन का इस्तेमाल, अब राज करेगा नया Jio Bharat 

मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जिओ अपने सस्ते Basic हैंडसेट के लिए चीन को ऑर्डर देना बंद कर दिया है, और अपने नए Jio Bharat के ब्रांड को भारतीय बाजार में पेश किया है। आपको बता दें कि जो लोग पहले 2G और 3G बेसिक फोन इस्तेमाल करते थे। उन्होंने 4G नेटवर्क के जरिए रिलायंस जिओ को अपना कर HD वॉइस का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। क्योंकि जिओ 4G के इस डिवाइस से बात करने में आवाज स्पष्ट सुनाई देती है। 

वरदान साबित हो रहा Jio भारत 

चंद साल पहले Jio भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के लिए एक नया ब्रांड था। लेकिन उसकी पॉलिसी टेलीकॉम सेक्टर में उसे सबसे आगे खड़ा कर चुकी है। ऐसे में जिओ ने 2G, 3G नेटवर्क को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए सस्ते 4G सेट उपलब्ध करा रही है, वह भी कम कीमत के साथ जिसका रिचार्ज प्लान भी बेहद सस्ता होता है। जिओ के छोटे 4G हैंडसेट को एक करोड़ से ज्यादा ग्राहक भारत में इस फोन का इस्तेमाल करते हैं। 

चीनी फोन का इस्तेमाल अब बंद, अब Bharat से होगी बात 

रिलायंस जिओ पहले बेसिक फोन के लिए चीन पर निर्भर था। लेकिन मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी ने चीन से हैंडसेट मांगने बंद कर दिया। अब उसे भारत में डेवलप करा कर अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है, जिसका नाम जिओ भारत रखा गया है। इसे आप जियो की आधिकारिक वेबसाइट या अमेजॉन से 999 रुपए में खरीद सकते हैं। 

जिओ Bharat की खूबियां ऐसी भी 

अगर जियो भारत के फीचर्स की बात करें- उसमें क्लियर क्रिस्टल वॉइस मिलती है, जो सबसे जरुरी और बेहतर फीचर है। इस छोटे से स्मार्टफोन में आप लाइव टीवी चैनल देखने के अलावा Jio Cinema ,अनलिमिटेड म्यूजिक, यूपीआई पेमेंट और फोटो भी खींच सकते हैं। ये छोटा स्मार्टफोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

इसका स्क्रीन साइज 1.77 इंच के साथ 1000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है। इसके अलावा आप इसमें 128 जीबी तक एक्सटर्नल एसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Leave a Comment