SBI RD Yojana: 20,000 रुपए निवेश कर पाएं RS. 14,19,818, जानें इस SBI के धांसू प्लान के बारे में

आजकल हर किसी के पास बैंक अकाउंट जरूर होता है और सभी बैंक अपने खाताधारकों को आरडी स्कीम की सुविधा जरूर देते हैं। तो ऐसी ही एक सुविधा एसबीआई बैंक भी देती है। स्कीम में आप कुछ पैसे जमा करके महीने में आप मोटा पैसा रिटर्न ले सकते हैं।

अगर आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई में खुला हुआ है तो आप इस योजना का आसानी से लाभ उठा पाएंगे देश का कोई भी नागरिक स्टेट बैंक आफ इंडिया में अपना जमा खाता खुला सकता है। आरडी अकाउंट में हर मैं ₹100 ₹200 300 ₹500 या इसे भी ज्यादा जमा करके रख सकते हैं।

मात्र ₹100 में खुलवाए खाता

आप सिर्फ ₹100 देकर एसबीआई में अपना खाता खुलवा सकते हैं। इस एसबीआई आरडी स्कीम में आप मिनिमम ₹100 हर महीने निवेश कर सकते हैं। इससे 10 के गुण में कोई भी रकम जमा कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिकों को बैंक की तरफ से 0.50 ब्याज अधिक दिया जाएगा।

एसबीआई आरडी खाते पर मिलेगा कितना ब्याज

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से उन्होंने अपने ग्राहकों के लिए और बैंकों की तुलना से अधिक ब्याज दिया जाता है। अगर 1 से 2 साल की अवैध पर मिलने वाले ब्याज दर को देख तो इसमें आम नागरिक एसबीआई आरडी योजना को 6.80 फ़ीसदी ब्याज के दर से दिया जाता है।

अगर आप 5 से 10 साल के लिए समान लोगों को 6.50 पीसीबी और सीनियर सिटीजन को ब्याज दर मिल रहा है अगर आप भी इस ब्याज दर का लाभ उठाना चाहते हैं। तो बैंक में जाकर के आप रेकरिग अकाउंट खुलवा सकते हैं।

₹20000 जमा करके मिलेगा इतना ब्याज

अभी आईडी खाता पर 5 साल के लिए 6.5% ब्याज दिया जा रहा है अगर आप चाहे तो इससे कम समय के लिए भी आप ब्याज निवेश कर सकते हैं इसमें आम नागरिक को 6 पॉइंट 5% ब्याज दर दिया जा रहा है.

अगर आप में ₹20000 भी जमा करते हैं तो 5 साल में आपका जमा किया गया राशि 20 लाख रुपए हो जाएगा और इस पर आपको ब्याज सहित 14,19,818 रुपए दिए जाएंगे और अगर आप सीनियर सिटीजन है तो आपको 7% ब्याज दर से आपकी राशि लौटी जाएगी तो कुल मिलाकर आपकी राशि 14,38,669 रुपए हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment