जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत में गर्मी बेशुमार पड़ रही है ऐसे में किचन जाते ही हालत खराब हो जाता है अगर आपसे चाय ही बनाते हैं। तो आपके पसीने छूट जाते हैं। लेकिन घर में बच्चों की फरमाइश है। खत्म नहीं होती तो ऐसे में हाउसवाइफ के लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं हम जिससे आपकी मदद हो सके।
इस समय भारत में बहुत जायदा गर्मी पड़ रही है। लेकिन फिर भी हाउसवाइफ को किचन में जाना पड़ता है क्योंकि सबके लिए खाना बनाना होता है। पहले डीपी देना चाहते हैं कि अपना आलस त्याग करके आप गर्मी के समय में सुबह जल्दी उठ अपना काम सुबह 8:00 बजे तक कंप्लीट कर लें। ताकि दोपहर में आपको गैस के सामने खड़ा ना रहना पड़े और गर्मी का सामना न करना पड़े सुबह इतनी गर्मी नहीं पड़ती तो आप आसानी से अपना काम खत्म कर पाएंगे।
Tip number 2 छुटपुट कम इंडक्शन पर
अगर आप भी ज्यादा समय गर्मी में किचन में गैस के सामने नहीं कर रहना चाहते हैं तो आप थोड़े बहुत कम इंडक्शन पर भी कर सकते हैं। जिससे आपको गर्मी नहीं लगेगी आप अपने इंडक्शन को बाहर लाकर पंखे के नीचे भी अपना थोड़ा बहुत कम कर सकते हैं।
नंबर 3 टिप फटाफट बनने वाला स्नेक्स चुने
अभी गर्मी में ज्यादा काम नहीं करना चाहते हैं तो आप ऐसे स्नेक्स को चुने जो कि तुरंत बन जाता है इससे आपको ज्यादा देर किचन में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा और आपको गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Tip number 4 प्रेशर कुकर में बनने वाली सब्जियां ही बनाएं
आप भी ऐसी गर्मी में नहीं पकड़ता चाहते हैं तो ऐसी सब्जी चुने जो की प्रेशर कुकर में आराम से बन सके इससे आपका समय भी बचेगा और आप ज्यादा देर किचन में खड़े नहीं रहेंगे जिससे आपको गर्मी कम लगेगी।