Symphony Diet Air Cooler: यह कंपैक्ट और फ़ास्ट कुलिंग उत्पन्न करने वाला सिंफनी का एयर कूलर है, जिसके वॉटर टैंक की क्षमता 35 लीटर होती है। लेकिन इसकी ठंडक बेमिसाल होती है, इसके Honeycomb कूलिंग पैड कुलर से निकलने वाली ठंडी हवा कमरे में चारो तरफ उपलब्ध कराने में सहयोग करती हैं। सिम्फनी एयर कूलर बहुत अच्छी कॉलिंग उपलब्ध कराता है।
Symphony Diet Air Cooler फीचर्स
सिंफनी एयर कूलर में फीचर्स की बात करें, तो इसका पॉप अप टच स्क्रीन, थ्री साइड हाई एफिशिएंसी हनीकॉन्ब कूलिंग पैड के साथ मैग्नेटिक रिमोट मिलता है। जिससे आप कमरे के किसी कोने से एयर कूलर को ऑपरेट कर सकते हैं। इसमें एम्टी टैंक अलार्म भी है, जो टैंक में वाटर ख़त्म हो जाने के बाद आपको पानी नहीं होने के बारे में बताता है। वहीँ इसका एयर थ्रो 81 स्क्वायर मीटर तक जाता है।
जबरदस्त कूलिंग तकनीकी
सिंफनी की इस कलर हनीकोंब कूलिंग पैड की वजह से थ्री साइड हाई एफिशिएंसी की कॉलिंग मिलती है। साथ ही इसका पावरफुल ब्लोअर होने से यह 81 स्क्वायर मीटर तक हवा का प्रवाह जाता है। इसकी i-Pure टेक्नोलॉजी मल्टी स्टेज फिल्ट्रेशन के माध्यम से धूल के कणों, कीटाणुओं, बैक्टीरिया और बुरी गंध को हटाता है।
बिजली की खपत बाजारू कूलर से 2 गुना कम
वहीं इसकी सीएफडी टेक्नोलॉजी कमरे में यूनिफॉर्म कूलिंग उपलब्ध कराती है। इसके अलावा अगर बिजली खपत की बात करें तो यह 1 घंटे में मात्र 165 वॉट लेती है। जो किसी भी सम्मान एयर कुलर से लगभग 2 गुना कम है। इसे आप अपने घर के इन्वर्टर पर भी चला सकेंगे।
Symphony Diet Air Cooler कीमत
Symphony Diet 35T को आप सिंफनी के एक्सक्लूसिव स्टोर या मल्टी ब्रांड स्टोर से भी खरीद सकते हैं। जहां इसकी कीमत ₹10,299 है। जिसे जिसे आप डिस्काउंट के बाद ₹8,199 में खरीद सकते हैं।
आप चाहे तो इसे फ्लिपकार्ट या अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट से मंगा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको EMI का बेनिफिट मिल जाता है, साथ ही क्रेडिट कार्ड पर आपको 5-10% अतिरिक्त छूट का लाभ भी मिल सकता है।