crossorigin="anonymous">

Tamil Nadu Gold Truck Accident: ₹666 करोड़ का 810 किलो सोने से लदा ट्रक के साथ हुआ हादसा, हादसे से मचा हड़कंप

Tamil Nadu Gold Truck Accident

तमिलनाडु से अभी-अभी एक खबर निकल कर सामने आ रही है। कोयंबटूर जा रही ट्रक सोने का आभूषण ले जा रहे हैं। अभी-अभी ट्रक हादसे का शिकायत सुनने को मिल रही है। इसका मुख्य वजह इसके आगे जा रहे वहां ट्रिपल उड़कर ट्रक के विंडो सिल पर आ गई थी। जिसके चलते अचानक ड्राइवर का ट्रक पर कंट्रोल न होने की वजह से दुर्घटना की जानकारी सुनने को मिल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक में 810 किलो सोने के आभूषण लगे हुए थे। जिसकी की कीमत कड़ीबन 666 करोड रुपए बताई जा रही है। चलिए यह हादसा क्यों हुआ संपूर्ण जानकारी जानते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के द्वारा यह जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि इस हादसे के खबर मिलते हैं। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद कराई गई ऐसा देखा जा रहा है कि इस हादसे में दो लोग बुरी तरीके से घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती की गई है। 

हाई सिक्योरिटी वाले दूसरे ट्रक को मौके पर जल्दी बेचा गया कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अधिकारियों के सामने ट्रक के अंदर रखे जा रहे आभूषण एवं सोने से बनी सामग्री को दूसरे ट्रक में लोड किया गया। उसके बाद गाड़ी को सेलम में उनकी मंजिल तक रावाण करवाई गई।

इस ट्रक को एक प्राइवेट लॉजिस्टिक कंपनी की बताई जा रही है। जो कोयंबटूर से सेलम के बीच की दूरी को तय कर रही थी। मीडिया रिपोर्ट के द्वारा यह जानकारी बताई जा रही है कि इस घटना को सियोद्ध के पास देखने को मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक के आगे दूसरे वाहन ओवरटेक करने की वजह से यह घटना देखने को मिली है। सोने से लदा ट्रक में ऊपर से तिरपाल लगी हुई थी। तिरपाल तेज हवा की वजह से उड़कर ट्रक की विंडो सीट पर आज गिरी। जिससे मौजूद ट्रक ड्राइवर को किसी प्रकार की मौजूदा मौका ना मिल पाया और यह हादसा तुरंत हो गया हालांकि घटना की वीडियो भी सामने आई है। 

वीडियो में ऐसा देखा जा रहा है कि हाई सिक्योरिटी वाले ट्रक सोने के बॉक्स को ट्रक से खाली किया गया इस दौरान पुलिस की टीम मौजूदा कर को सही ढंग से करने में सफल साबित हुई है। 

ऐसा बताया जा रहा है कि ट्रक एक्सीडेंट किसी अन्य वाहन के सामने आ जाने की वजह से देखने को मिली है। जिसके कारण ट्रक तुरंत पलटी उसके बाद में सवार दो व्यक्ति पूरी तरीके से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में जल्दी पहुंचा गया। 

हादसे में दो लोग घायल

घटना के दौरान देखा जा रहा है कि ड्राइवर सीसी कुमार 29 वर्ष सुरक्षा गाइड पाल राज 40 वर्ष इन दोनों की स्थिति काफी दयनीय बताई जा रही है। हालांकि उनकी इलाज हॉस्पिटल में चलाई जा रही है मीडिया रिपोर्ट के द्वारा अभी तुरंत एक खबर निकलकर सामने आ रही है की सुरक्षा गाई पालराज को इलाज के लिए भवानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराई गई है। जिनकी स्थिति सही बताई जा रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस संपूर्ण तरीके से जांच कर रही है। 

We are passionate to provide you fresh and authentic content regularly. We always share the accurate insights to our readers. We have 5+ year experience in online media fields. Feel free to contact NewsDesk: [email protected]

Leave a Comment