मार्केट में सबकी हवा टाइट करने आई Tata Nexon, धांसू इंजन परफॉर्मेंस के साथ हुई लॉन्च

कमाल के फीचर्स वाली वाहन 

भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स द्वारा एक बार फिर से एडवांस टेक्नोलॉजी को बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए एक नई वाहन को स्मार्ट फीचर के साथ लोगों के प्रस्तुत की है। जिसका नाम Tata Nexon है। इस फोर व्हीलर में आपको प्रीमियम लुक एडवांस फीचर उपलब्ध कराए गए हैं।

जो भी व्यक्ति टाटा मोटर्स द्वारा उपलब्ध कराए गए जबरदस्त माइलेज एवं कमाल की परफॉर्मेंस वाली फोर व्हीलर की खरीदारी के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं। उन्हें इस लेख के माध्यम से फोर व्हीलर से संबंधित संपूर्ण जानकारी को साझा किया जा रहा है जिसे ग्राहक को पढ़ना अनिवार्य है।

Tata Nexon new features
Tata Nexon new features

कमाल की लुक एवं जबरदस्त परफॉर्मेंस

टाटा मोटर के द्वारा Tata Nexon जो कि भारतीय बाजार में उपलब्ध कराई गई है। यह 1497 सीसी इंजन 6 ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलती है। जिनकी फ्यूल कैपेसिटी 44 लीटर की बताई गई है। इसमें आपको तरह-तरह के ब्रांडेड फीचर देखने को मिलती है। जो निम्नलिखित तरीके से वर्णन किया गया है। 

  • 44 लीटर पयूल टैंक
  • डिस्क और ड्रम ब्रेक
  • 16 इंच के टायर
  • 5 सीटिंग कैपेसिटी 

Tata Nexon धांसू इंजन

टाटा नेक्सों में जबरदस्त इंजन का इस्तेमाल की गई है। जो 3750 आरपीएम पर 113.31 बीएसपी की आउटपुट प्रोवाइड करने के साथ 1500 से 2750 आरपीएम के बीच 260 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क पैदा करने की काबिलियत करती है। यह चार सिलेंडर में उपलब्ध कराई गई है। जो आने वाले टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित करती है। 

Tata Nexon बेस्ट Dimensions

इस वाहन में 1498 एमएम की व्हीलबेस दी गई है, जबकि इस वाहन की लंबाई 495mm बताई गई है। साथ ही उसकी चौड़ाई 1804mm एवं हाइट 1620mm के अलावा बूट स्पेस 3821 के अलावा 200 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है। जिसकी सहायता से ऑन रोड पर काफी तेजी रफ्तार के साथ ड्राइव करते हुए नजर आती है।

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment