Discount offer: ₹50000 की छुट के साथ घर लाएं Tata Punch EV, जानें कितना मिलेगा सब्सिडी

Tata Punch EV पर मिल रहा तगड़ा Discount offer

टाटा मोटर्स द्वारा टाटा पंच ईवी पर बेहतर क्वालिटी में ग्राहकों के बीच एक बार फिर से नई अपडेट के साथ लाया गया है। ग्राहकों को सेटिस्फाई करने के लिए टाटा मोटर्स के द्वारा इस इलेक्ट्रिक एसयूवी वाहन पर काफी भारी मात्रा में डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है।

उपयोगकर्ता जो अप्रैल महीने में टाटा पंच को काफी सस्ती कीमत में खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो उनके लिए यह सुनहरा मौका है। यदि आप भी इस लेख के माध्यम से टाटा पांच ev से संबंधित तमाम जानकारी जानने की चाहत रखते हैं। तो यह लेख आपके लिए गुड न्यूज़ साबित होने जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Tata Punch EV Discounts
Tata Punch EV Discounts

Tata Punch EV Discounts

आगामी समय को देखते हुए टाटा कंपनी की ओर से टाटा पंच EV पर अप्रैल महीने में काफी तगड़ा छूट दिया जा रहा है। ग्राहकों को सेटिस्फाई करने के लिए लॉन्चिंग के 3 महीने बाद ही इस वाहन पर बंपर छूट उपलब्ध कराई गई है। ताकि ग्राहक इस वाहन को खरीद कर अपने डेली यूज़ में टाटा Punch EV का इस्तेमाल कर पाए। जो भी व्यक्ति इस वाहन को खरीदना चाहते हैं। उन्हें काफी मात्रा में डिस्काउंट यानी की ₹50000 तक की छूट देखने को मिलेगी।

Tata Punch EV Specification 

विशेषताविवरण
दूरी315 – 421 किमी
पावर प्रोवाइड करने की क्षमता80.46 – 120.69 बीएचपी
बैटरी कैपेसिटी25 – 35 kWh
चार्जिंग समय DC56 मिनट – 50 kW (10-80%)
चार्जिंग समय AC3.6 घंटे – 3.3 kW (10-100%)

डील होगी फायदेमंद

टाटा पंचमी की यदि वर्तमान कीमत देखी जाए तो 15.49 लाख रुपए बताई गई है। जबकि डिस्काउंट के बाद इस वाहन की कीमत 15 लख रुपए देखने को मिलेगी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हर शोरूम पर 5 से 10 वेरिएंट उपलब्ध ग्राहकों के बीच कराई गई है।

क्‍या हैं खूबियां एवं फीचर्स

यदि इस वाहन में उपलब्ध फीचर्स की बात करें तो इनमें एक से बढ़कर एक फीचर को आगामी समय को देखते हुए लैस किया गया है। फीचर की जानकारी कुछ इस प्रकार वर्णित है, जिसे आप देख सकते हैं। 

  • एसयूवी में ईपीबी
  • हिल डीसेंट कंट्रोल
  • सनरूफ
  • एंबिएंट लाइट्स
  • 360 डिग्री कैमरा
  • डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर
  • 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम
  • वेंटिलेटिड सीट्स
  • छह एयरबैग
  • क्रूज कंट्रोल
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • मल्‍टी ड्राइव मोड्स 

Tata Cars April 2024

इस वाहन को खरीदने के बाद इस फोर व्हीलर की मुकाबला के बारे में जानना चाहते हैं। तो जानकारी के लिए मैं बताना चाहूंगा कि इस वाहन की मुकाबला ब्रांडेड कार से देखने को मिलती है। जो कुछ इस प्रकार है।  

  • Safari
  • Harrier
  • Tiago
  • Altroz

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment