Traffic New Rule Update: अगर गाड़ी पर HSRP नहीं, तो देने पड़ेंगे ₹ 5,000, आखिर कैसे बनवाएं ये 

Traffic New Rule Update: नए सड़क यातायात नियमों के तहत आपके वाहन पर HSRP नहीं लगे होने पर 5,000 रुपए का चालान कट जायेगा। जिसके लिए परिवहन मंत्रालय की ओर से पिछले दिसंबर में ही इसे लगवाने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी गई थी। 

1 अगस्त से लागू हुआ नया नियम

1 अगस्त से ये नियम लागू हो चुका है, अतः आपने अभी तक HSRP नहीं बनवाई, तो फटाफट इसे बनवाकर अपने वाहन पर लगवाएं, अन्यथा आपको 5,000 रुपए का चालान भरना पड़ जायेगा। पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें 

आखिर क्या है ये HSRP

HSRP एक तरह की हाई सिक्योर्ड नंबर प्लेट है, जिस पर कई तरह की कोडिंग की जाती है। जिससे अपराधी बचकर निकल नहीं पाते और पकड़े जाते हैं। इस हाई सिक्योर्ड HSRP से बेहतरीन ट्रैकिंग और वाहनों का सत्यापन किया जाता है। 

इसको बनाने में एल्यूमीनियम और अन्य धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। साथ में इस पर अलग तरह का होलोग्राम भी होता है। जिसे यातायात पर नजर बनाए रखने वाले कैमरे तुरंत पकड़ लेते हैं। जिससे वाहन की पहचान तुरंत हो जाती है। 

पुलिस बरतेगी अब सख्ती 

जिन गाड़ियों पर 31 जुलाई तक HSRP नहीं लगा है, पुलिस आज से ऐसे वाहनों के पीछे पड़ेगी, जिसमे HSRP नहीं लगी है। क्योंकि विभाग के अल्टीमेटम देने के 7 महीने के दिन निकल जाने के बाद भी HSRP नहीं लगवाई है। तो पुलिस को कार्यवाही से बचने के लिए तैयार रहें। क्योंकि पुलिस द्वारा आज से चालान काटना शुरू कर दिया गया है।

किस वाहन के लिए कितना देना होता है शुल्क 

  • दो पहिया वाहनों के लिए 425 रुपए शुल्क देय है।
  • कार के लिए निर्धारित राशि 650 रुपए है।
  • मध्यम और भारी वाहनों के लिए शुल्क 730 रुपए लिया जाता है।
  • वहीं कृषि कार्य से जुड़े ट्रैक्टर के लिए 495 रुपए निर्धारित है।

HSRO लगवाने के लिए आवेदन की प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट siam.in पर जाना होगा।
  • जहां अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर और इंजन नंबर के साथ पता और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है।
  • तत्पाचात कैप्चा भरने के बाद आपको फिटमेंट सेंटर और appointment slot चुनना होगा।
  • बुकिंग के लिए ऑनलाइन मोड से भुगतान करें।
  • HSRP आपके नजदीकी डीलर के यहां भेजते समय SMS प्राप्त हो जाता है, कि आपका नंबर प्लेट पहुंचने वाला है।

Leave a Comment