Voltas Cassette Air conditioner: सबसे कम जगह लेने वाला एयर कंडीशनर, रखे कमरे को चारो तरफ ठंडा

Voltas Cassette Air conditioner: आपको बता दे Domestics Air-Conditioner मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं, जिनमे Window AC, Split AC और Portable AC होते हैं, लेकिन Cassette AC Commercial AC होने के बावजूद इसको घरेलू स्तर पर भी इस्तेमाल किया जाता है।

वैसे आपको बता दें कि Cassette AC भी स्प्लिट एसी की तरह ही होता है, जिसमें दो यूनिट होते हैं एक इंडोर यूनिट दूसरा आउटडोर यूनिट। लेकिन इसका इस्तेमाल ज्यादातर ऑफिस, अपार्टमेंट, शोरूम और कमर्शियल जगहों पर होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपके लिए कैसेट एयर कंडीशनर में Voltas 1 Phase I-Cassette AC की बात करें तो ये एक शानदार Cassette Air conditioner है। जिस पर 1 साल की कंप्लीट वारंटी और कंप्रेसर की वारंटी 5 साल दी जाती है। इसे आसानी से छत में लगाया जा सकता है।

इसका सबसे ज्यादा फायदा कमरे के चारों तरफ सराउंड कुलिंग के रूप में मिलता है। यह एक सामान्य स्प्लिट और विंडो एसी की तुलना में ज्यादा कुलिंग उपलब्ध कराता है।

Voltas 1 Phase I-Cassette AC Features

Voltas I-Cassette एयर कंडीशनर की क्षमता 2 टन की होती है। जो 200 स्क्वायर फीट के एरिया के लिए उपयुक्त होता है। वही ये बिजली की खपत बहुत कम करता है, क्योंकि यह फाइव स्टार रेटिंग AC है। इसके फीचर में एंटी बैक्टीरियल कोटिंग और कार्बन फिल्टर, डस्ट फिल्टर और एंटीबैक्टीरियल फिल्टर हवा में नुकसान करने वाले डस्ट पार्टिकल्स को अपने फिल्टर में ही मार देता है। इसके अलावा इसे आप रिमोट कंट्रोल के जरिये ओप्रते कर सकते हैं।

Voltas 1 Phase I-Cassette AC Cooling

Voltas का I-Cassette AC आपके ऑफिस या हॉल में जहां का एरिया 200 स्क्वायर फीट होगा वहां परफेक्ट कुलिंग के साथ कमरे या ऑफिस में चारो तरफ कुलिंग मेंटेन रखता है। क्योंकि एक 2 टन का एयर कंडीशनर है। इसलिए इसको कमर्शियल प्लेस में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आप अपने घर में भी इसे लगवा सकते हैं।

Voltas 1 Phase I-Cassette AC Price

Voltas Cassette AC के कीमत की बात की जाए, तो इसे आप किसी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर या अमेजॉन से खरीद सकते हैं। यह सामान स्प्लिट और विंडो सी से कहीं अधिक कीमत में होता है। इसकी कीमत अमेजॉन पर 83.990 रूपये है। जिसे आप क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो 5 से 10% का अतिरिक्त फायदा हो सकता है।

Leave a Comment