2024 में यामाहा का जलवा, बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 19.19% की ग्रोथ देखने मिली, देखे सारे वाहन की डिटेल्स

यामाहा की सारी बाइक को छोड़कर ग्राहक RayZR स्कूटर को खरीदने पर टूट पड़े हैं। बिक्री में यह स्कूटर FZ और R15  को पछाड़ कर नंबर-1 बन चुका है।  2024 में भारतीय बाजारों में यामाहा की बिक्री में काफी ग्रोथ देखने  मिली है।

यामाहा RayZR, यामाहा FZ और यामाहा MT 15 ने सबसे अधिक अपनी तरफ ध्यान आकर्षित किया है। अप्रैल 2024 यामाहा बिक्री में 19.19% की ग्रोथ देखने मिली है। जो पिछले साल (2023) में बेचे गए यूनिट 52,939 से 10,159 यूनिट ज्यादा है। इस साल यामाहा 63,098 यूनिट की बिक्री हुई है।

yamaha sales report
yamaha sales report

अप्रैल 2024 यामाहा स्कूटर और बाइकों की बिक्री 

वाहन का नामअप्रैल 2023 बिक्री (यूनिट)अप्रैल 2024 बिक्री (यूनिट)वृद्धि/गिरावट (%)
यामाहा RayZR9,94514,055+41.33%
यामाहा FZ20,93113,778-34.17%
यामाहा MT154,46913,359+198.93%
यामाहा R1511,29311,146-1.31%
यामाहा Fascino6,3018,824+40.06%
यामाहा Aerox1,902
यामाहा R3/MT334

RayZR की बिक्री 

यामाहा के RayZR स्कूटर की पिछले महीने 14,055 यूनिट बिक्री देखने मिली है। जिसकी बदौलत बिक्री चार्ट में सबसे टॉप पर रहा है। पिछले साल बेची गई 9,945 यूनिट की तुलना में 41.33% की की ग्रोथ है। यह वर्तमान कंपनी के पोर्टफोलियो में 22.27% हिस्सेदारी रखता है। इस स्कूटर के आकर्षक कलर ऑप्शन खरीदारों का अपनी तरफ ध्यान खींचता है। अप्रैल 2024 में बिकने वाले टॉप-10 स्कूटर में से नंबर 9 पर RayZR स्कूटर रहा था। 

FZ और MT15 की बिक्री

बात करें यामाहा FZ के बिक्री की तो FZ की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 34.17% की गिरावट देखने को मिली है। अप्रैल 2024 में FZ 13,778 यूनिट यूनिट की बिक्री हुई थी। जो अप्रैल 2023 में बेचे गए 20,931 यूनिट से 7153 यूनिट कम है। 

वही यामाहा MT15 की बिक्री में 198.93% वृद्धि देखने मिली हैं। इस वृद्धि बदौलत अप्रैल 2023 में बेची गई 4,469 यूनिट से अप्रैल 2024 में 13,359 यूनिट ज्यादा की बिक्री हुई है। जो अप्रैल 2023 में बेचे गए यूनिट से 8,890 यूनिट ज्यादा है। 

R15, फसिनो, एयरॉक्स और R3/MT3 की बिक्री 

यामाहा R15 की बिक्री में 1.31% की सामान्य गिरावट के साथ 11,146 यूनिट देखने मिली है। वही यामाहा फसिनो की बिक्री 40.06% बढ़कर 8,824 यूनिट देखने मिली है। साथ ही एयरॉक्स और R3/MT3 की 1902 और 34 यूनिट बिक्री देखने मिली है। 

यह भी पढ़ें:

Shivam A passionate content writter with over 3 year Experience in Online Media Sector. He brings his expertise and skill set to the news section, providing readers accurate insights. Currently working as a Sub-Editor
for this blog - [email protected]

Leave a Comment