Zelio Gracy i E-Scooter: क्या आप भी एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं। लेकिन आपका बजट कम है, तो यह खबर आपके लिए है। क्योंकि हम इस खबर में Zelio Gracy i E-Scooter को महीने मात्र 1633 रुपए की EMI पर खरीद सकते हो। साथ ही इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशन कीमत और रेंज के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करेंगे।
आपको बता दे Zelio Gracy i E-Scooter को कंपनी ने मार्केट में 56,825 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है। तो आप EMI प्लान के साथ इस स्कूटर को खरीद सकते है। जिसकी जानकारी आगे खबर में मिलेगी।
Zelio Gracy i E-Scooter फीचर्स
बात करें फीचर्स की तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर, एंटी डेप्थ अलार्म नोटिफिकेशन अलर्ट फीचर, डिजिटल स्पीडोमीटर, सिंगल सीट, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जैसे खास फीचर्स शामिल है. जो आपके राइडिंग अनुभव को आरामदायक और बेहतर बनाता है।
Zelio Gracy i E-Scooter बैटरी
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमे 7 किलोग्राम की बैटरी बीएलडीसी मोटर के साथ देखने को मिलती है। इस बड़ी बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए कंपनी की तरफ से फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन मिलता है। इस तरह यह स्कूटर मात्र 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।
Zelio Gracy i E-Scooter माइलेज
इस स्कूटर पर कंपनी ने दावा किया की स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। यानि Zelio Gracy i E-Scooter में 80 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।
Zelio Gracy i E-Scooter EMI Plan
आपको बता दे कंपनी ने इस स्कूटर को 56,825 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत से लेकर 82,273 रुपए (एक्स शोरूम) तक मार्केट में उतार है। लेकिन आपका बजट कम है। फिर भी आप महीने की मात्र 1633 रुपए की EMI प्लान से खरीद सकते हैं।
इस फाइनेंस प्लान में आपको स्कूटर खरीदते टाइम कुछ डाउन पेमेंट करना होगा। फिर उसके बाद हर महीने मात्र 1633 रुपए की ईएमआई चुकाना होगा। ईएमआई प्लान की पूरी जानकारी को बाइक देखो वेबसाइट पर मौजूद है।
यह भी पढ़ें