crossorigin="anonymous">

Jio का नया तोहफा: 189 और 479 रुपये में मिलेगा ढेर सारा डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

जिओ ने अपने ग्राहकों को रोकने के लिए वैल्यू फॉर मनी प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में कम खर्चे में यूजर को ज्यादा वैल्यू मिलेगी। यह प्लान की कीमत 189 और 479 रुपए है। जिओ का रिचार्ज 3 जुलाई से 25% तक महंगा हो चुका है। उसके अलावा जिओ ने अपने किफायती प्लान 149 और 179 रुपए का प्लान को बंद कर दिया है।

लेकिन अब जिओ यूजर को खुश करने के लिए दो नए प्लान को लेकर आया है। इस प्लान में यूजर्स रिचार्ज करता है। तो कम खर्चे में ज्यादा फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। जिओ के नए दो प्लान में की कीमत 479 रुपए और 189 रुपए है। आइए इस दोनों प्लान को डिटेल्स में देखते हैं।  

Jio Rs 189 प्लान डिटेल्स 

अगर आप जियो के 189 रुपए वाले प्लान का रिचार्ज करते हैं। तो आपको 28 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी जो कि दूसरे दूसरे प्लांट के मुकाबले काफी ज्यादा है। साथ इस प्लान में 2GB तक का हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। जिसको आप 28 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इंटरनेट से आप सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियो भी देख सकते हैं। साथी आप 28 दिनों तक 300 SMS भेज सकते हैं। उसके अलावा जिओ के इस प्लान में आपको जिओ टीवी,जिओ सिनेमा और JioCloud का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा।

Jio Rs 479 प्लान डिटेल्स 

अगर आप जियो के 479 प्लान को रिचार्ज करते है। तो आपको इसमें 3 महीने तक की वैलिडिटी मिलेगी। उसके अलावा इसमें हमें 6GB तक का इंटरनेट डाटा मिलता है। उसके साथ ही आप 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ ही 1000 SMS भी भेज सकते हैं।  

आप इसे 6GB डाटा को 1 दिन या फिर 84 दिन तक चला सकते हैं। उसके अलावा आपको ज्यादा डाटा की रिक्वायर्ड है। तो आप डाटा वाउचर प्लान कर सकते हैं। साथ ही आपको इस प्लान में जिओ टीवी,जिओ सिनेमा और जिओ क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा। 

अगर आपको जिओ के इस वैल्यू फॉर मनी प्लान का रिचार्ज करना चाहते है। तो आपको यह प्लान पेटीएम,फोनपे और गूगल पर जैसे प्लेटफार्म में देखने नहीं मिलेगा। यह रिचार्ज प्लान आपको मात्र My Jio App पर देखने को मिलेगा। इसके लिए आपको My Jio App डाउनलोड करना होगा। और इसमें लॉगिन करके आप 189 और 479 के प्लान का रिचार्ज कर सकते हैं। 

Vanani Darshak is a content writer pursuing a Bachelor of Rural Studies (BRS). Hailing from Botad, Gujarat, Vanani combines his academic knowledge with a passion for writing to create engaging and insightful content. Contact: [email protected]

Leave a Comment